Site icon Sarkari Yojana

Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana apply Online । {500000 रुपए} का पाएं मुफ्त इलाज। जानें ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana apply Online: आसाम के मुख्यमंत्री जी ने इस वर्ष Lok Sevak Arogya Yojana का शुभारंभ किया है । जिसके तहत आसाम के सभी नागरिकों को स्वस्थ उपचार के लिए 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी ।

Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana apply Online

 असम सरकार ऐसी कई सरकारी कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के लिए योजना बना रही है। तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं तो आप को इसके लिए जल्द ही आवेदन कर लेना चाहिए ।

आज का हमारा यह आर्टिकल इसी विषय पर है जिस में आप जानेंगे की ( मुख्यमंत्री लोक सेवक आरोग्य योजना क्या है? इसकी शुरुआत किसने की? इसके लाभ क्या है? ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इसकी ऑफीशियल वेबसाइट क्या है? आवश्यक दस्तावेज क्या है? ) इन सभी बातों के बारे में हम विस्तार से बताने वाले हैं ।

Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana apply Online

मुख्यमंत्री लोक सेवक आरोग्य योजना असम राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसके तहत असम राज्य के सरकारी कर्मचारि और उनके  परिवार के सदस्यों को स्वास्थ उपचार के लिए 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में किया जाता है । 

इसके लिए असम सरकार द्वारा mmlsay.assam.gov.in के पोर्टल पर मुख्यमंत्री लोक सेवक आरोग्य योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इस योजना का मात्र एक ही उद्देश्य है कि असम राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को स्वास्थ संबंधी दिक्कतों में लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री लोक सेवक आरोग्य योजना पूरी तरह से एक कैशलेस स्वास्थ्य बीमा की प्रणाली है, जिसके तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए उनके स्वास्थ संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सके । इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थि को सबसे पहले अपना पंजीकरण करवाना होगा जो कि जिला कियोस्क पर जाकर कराया जा सकता है ।

Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana Highlights

आर्टिकल का नाम Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana apply Online
योजना का नाम Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana
किस राज्य के लिएअसम राज्य के लिए 
किसने शुरू की मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने 
लाभार्थीअसम राज्य के सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारी व्यक्ति
कब शुरू हुई02 अक्टूबर 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट यहां देखें 
Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana apply Online

MukhyaMantri Lok Sevak Arogya Yojana की महत्वपूर्ण बातें 

सरकार अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और उनके लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। इस योजना के तहत, कर्मचारियों को आसानी से और बिना किसी परेशानी के चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।

योजना के मुख्य बिंदुओं में शामिल हैं:

यह योजना सरकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार लाने और उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद करने का प्रयास करती है।

बढ़ेगी।असम मुख्यमंत्री लोक सेवक आरोग्य योजना के लिए पात्रता मानदंड

मुख्यमंत्री लोक सेवक आरोग्य योजना के लाभ 

मुख्यमंत्री लोक सेवक आरोग्य योजना कई महत्वपूर्ण लाभों का वादा करती है, जिनमें शामिल हैं:

असम मुख्यमंत्री लोक सेवक आरोग्य योजना के लिए पात्रता एवं मानदंड

Mukhya Mantri Lok Sevak Arogya Yojana ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

अनिवार्य दस्तावेज:

अतिरिक्त दस्तावेज (इन परिस्थितियों में ):

कृपया ध्यान दें : यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह केवल एक सामान्य जानकारी है और आवश्यक दस्तावेजों में योजना के अनुसार बदलाव हो सकते हैं। नवीनतम जानकारी के लिए, कृपया योजना की आधिकारिक वेबसाइट देखें या संबंधित कार्यालय से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें:PM Yashasvi Yojana 2024 Apply Online | 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्रों को मिलेगे ₹70,000 से लेकर ₹1,40,000तक की छात्रवृत्ति | जाने पत्रता ,आवेदन प्रक्रिया, एवं विशेषताएं | 

इसे भी पढ़ें:Free smartphone yojana: Free me mobile kaise le 2024?| ऐसे करें फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए आवेदन, जाने पूरी जानकारी।

मुख्यमंत्री लोक सेवक आरोग्य योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप मुख्यमंत्री लोक सेवक आरोग्य योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए योजना बना रहे हैं तो , आपको इन चरणों का पालन करना चाहिए :

इसे भी पढ़ें:Free Silai Machine Yojana :महिलाओं को सिलाई मशीन कैसे मिल रही है?। महिलाओं के लिए खुशखबरी ,फ्री ट्रेनिंग के साथ सिलाई मशीन के लिए भी मिलेंगे 15000/ रुपए । बस करना होगा ये काम । 

इसे भी पढ़ें:One Student One Laptop Yojana 2024 Registration Last Date। जल्दी करें: छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप, जाने क्या है पात्रता,आवेदन करने की प्रक्रिया एवं last date। 

इसे भी पढ़ें:Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana Apply Online। मोटे अनाज की खेती पर मिलेगी सरकार की तरफ से 10/रुपए प्रतिकिलो प्रोत्साहन राशि । 

महत्वपूर्ण जानकारी:

अधिक जानकारी के लिए:

यह योजना राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है। योजना के तहत, लाभार्थियों को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का चिकित्सा कवरेज मिलता है।

इसे भी पढ़ें:Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024| 50,000/ रुपए रुपए राज्य सरकार देगी बेटियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए।

इसे भी पढ़ें:what is Anupriti Free Coaching Yojana 2024 : मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना क्या है? । जाने कैसे करें आवेदन,अनिवार्य पात्रता एवं शर्तें ।

इसे भी पढ़ें:mahtari vandana yojana paisa check online । (1000 रूपए ) आप को भी मिले हैं अथवा नहीं यहां देखें ।

इसे भी पढ़ें:mahtari vandana yojana paisa check online । (1000 रूपए ) आप को भी मिले हैं अथवा नहीं यहां देखें ।

निष्कर्ष : 

दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana apply Online  के माध्यम से आप ने जाना की इस योजना का क्या लाभ है , योजना का उद्देश , योजना के लिए पात्रता, योजना के लिए दस्तावेज , आवेदन कैसे करें । जो की आप के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी सिद्ध हो सकती है ।

FAQ: 

Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana  के लिए कौन पात्र है?

यह योजना असम सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों के लिए उपलब्ध है। आश्रितों में पति/पत्नी, अविवाहित बच्चे (25 वर्ष से कम आयु के), और आश्रित माता-पिता शामिल हैं।

Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana के तहत मुझे प्रति वर्ष कितना कवरेज मिलता है?

योजना के तहत, लाभार्थियों को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का चिकित्सा कवमा कवरेज मिलता है।

Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana ऑनलाइन आवेदन के लिए क्या आवश्यक है?

आधार कार्ड

पासपोर्ट आकार का फोटो

सेवा/पेंशन पुस्तिका की प्रति

आय प्रमाण पत्र (केवल गैर-पेंशनभोगी कर्मचारियों के लिए)

पंजीकृत मोबाइल नंबर

ईमेल पता (यदि उपलब्ध हो)

आश्रितों के लिए दस्तावेज (आवश्यकतानुसार)

Exit mobile version