Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana Apply Online: मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा एक योजना चलाई गई है जिसका नाम है Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana ।
दिनांक 3 जनवरी 2024 को साल की पहली कैबिनेट बैठक जो की जबलपुर शहर में हुई थी उस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना की घोषणा की थी ।
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश राज्य के किसानों को मोटे अनाज की खेती करने अधिक उत्पादन के लिए बढ़ावा देना है ,जिसके लिए किसानों को Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana के तहत राज्य सरकार की तरफ मोटे अनाज पर 10/रुपए प्रति किलो अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाती है ।
राज्य सरकार का मानना है की इस योजना के तहत किसानों को अपनी फसल के लिए अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा और किसान मोटे अनाज की खेती में भी रुचि लेगा ।
Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana Apply Online
आप सभी को मालूम होगा और डाक्टरों का भी कहना है की , मोटा अनाज शरीर के लिए लाभदायक होता है , क्यों की यह अन्य अनाजों की तुलना में जल्द ही पचता है ।
यदि आप भी एक किसान हैं और मध्यप्रदेश राज्य के रहने वाले हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है ।
योजना के लिए आप की पात्रता क्या है , प्रोत्साहन राशि कितनी मिलेगी , Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana Apply Online कैसे कर सकते हैं इन सभी बातों की पूरी विस्तृत जानकारी हम आप के लिए लाए हैं ,तो कृपया इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें और इस योजना का लाभ उठाएं ।
इसे भी पढ़ें:Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024| 50,000/ रुपए रुपए राज्य सरकार देगी बेटियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए।
रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना 2024 क्या है और इसका उद्द्येष ।
इस योजना के अंतर्गत m.p राज्य के आने वाले किसान यदि मोटा अनाज 1 क्विंटल ( 100 किलोग्राम ) पैदा करता है तो अनाज का को भाव मंडी में चल रहा है वो तो उसे मिलेगा ही, और साथ में राज्य सरकार द्वारा भी उसे प्रतिकिलो अनाज पर 10 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है ।
मान लीजिए की जैसे किसी किसान ने 100 किलो मोटा अनाज पैदा किया तो उसे राज्य सरकार की तरफ से प्रतिकिलो अनाज पर 10 रुपए दिए जायेंगे जैसे की ( 100 किलो × 10 रुपए = 1000 रुपए ) इस प्रकार से किसान को अतिरिक्त लाभ मिल जाता हैं, और किस इस लालच से मोटे अनाज की पैदावार बढ़ाने में भी रुचि रखने लगता है ।
Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana को मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ( भारतीय जनता पार्टी) ने 3 जनवरी 2024 को एक कैबिनेट मीटिंग के दौरान लागू किया था ।
इस योजना में मोटे अनाज ( मक्का, बाजारी, कोदो, रागी, कुटकी इत्यादि ) जैसे अनाज की खेती करने के लिए किसानों राज्य सरकार की तरफ से एक प्रोत्साहन राशि आवंटित की जाती है ।
रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना 2024 के मुख्य तथ्य :
आर्टिकल का नाम | Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana Apply Online |
योजना का नाम | Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana |
कब शुरू हुई | 3 जनवरी 2024 |
किसने शुरू की | मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने |
किस राज्य के लिए | मध्यप्रदेश राज्य |
उद्द्येश | किसानों की आय में वृद्धि हो सके और मोटे अनाज की पैदावार भी बढ़ सके |
लाभ | किसानों के द्वारा मोटा अनाज जैसे की ( मक्का , बाजरा, कोदो, ) इत्यादि जैसे मोटे अनाज पर अलग से सरकार की तरफ से 10 रुपए / प्रतिकिलो प्रोत्साहन राशि मिलती है |
आवेदन प्रक्रिया | अभी शुरू नही है |
ऑफिशियल वेबसाइट | जल्द ही आने वाली है |
हेल्पलाइन नंबर | अभी जारी नही किया गया |
Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana के लाभ एवं विशेषताएं ।
इस योजना से संबंधित कुछ लाभ एवं विशेषताएं नीचे एक सूची में हम आप को दर्शाने जा रहे हैं :
- इस योजना का शुभारभ मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी द्वारा किया गया है ।
- जबलपुर शहर में एक कैबिनेट मीटिंग के दौरान इस योजना की घोषणा की गई थी ।
- मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी किसान ही इस योजना का लाभ पा सकते हैं ।
- इस योजना का लाभ केवल ऐसे ही किसानो को दिया जाएगा जो की मोटा अनाज जिसे ( मक्का , बाजरा , कोदो ) जैसे मोटे अनाज की पैदावार करेंगे ।
- मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को उनकी फसल तैयार होने के बाद वजन की हिसाब से प्रतिकीलो अनाज पर राज्य सरकार द्वारा 10 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से एक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी , और जो अनाज मंडी का रेट है वो तो अलग से मिलेगा ही ।
- राज्य सरकार का इस योजना को लागू करने के पीछे केवल मात्र एक ही उद्देश है वो ये की , किसानों की आय में वृद्धि हो सके और किसान मोटे अनाज की पैदावार में रुचि लें।
इसे भी पढ़ें: mahtari vandana yojana paisa check online । (1000 रूपए ) आप को भी मिले हैं अथवा नहीं यहां देखें ।
Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana के लिए अनिवार्य पात्रता एवं मानदंड ।
अगर आप इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते है तो नीचे हमे द्वारा बताई गई पात्रता एवं निर्देशों को पढ़े
- यह योजना केवल मध्यप्रदेश के किसानों के लिए है
- इस योजना का लाभ केवल मोटा अनाज पैदा करने वाले किसानों को ही मिलेगा ।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष अथवा उससे अधिक होनी चाहिए ।
- आवेदक का बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड से लिंक होना आवश्यक है ।
हमारे द्वारा बताए गए मानदंडों के अनुसार यदि आप अपने को पाते हैं तो, निश्चित रूप से आप Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana Apply करने के पात्र हैं ,और इसका लाभ उठा सकते हैं ।
Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana से संबंधित आवश्यक दस्तावेज
Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana का लाभ पाने के लिए आप के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है जैसे की :
- किसान के पास उसके अपनी जमीन कई खसरा/ खतौनी होनी चाहिए ।
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- किसान क्रेडिट कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana Apply Online कैसे करें ?
मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने अभी बैठक के दौरान केवल Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana के लिए घोषणा ही की है , संबंधित मंत्रालयों द्वारा इस योजना पर निरंतर काम चालू है ।
इस योजना को लेकर अभी सरकार ने कोई भी पुष्टि नहीं की है की ये योजना कब से शुरू की जाएगी , हॉला की इस से संबंधित पात्रता , दस्तवेज, इत्यादि बातों को निर्धारित कर दिया गया है ,जैसा की हमने आप को इस लेख में पहले ही बता दिया है
योजना के लिए आवेदन अभी स्वीकृत नहीं किया जा रहे हैं, जिस के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं , मगर इस योजना से संबंधित जैसे ही कोई सूचना हमे मिलती है तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को बताने का प्रयत्न करेंगे ।
Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana से संबंधित हेल्पलाइन नंबर
Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana पर अभी संबंधित विभाओं द्वारा कार्य प्रगति पर है । इस कारण से अभी इसके हेल्पलाइन नंबर को भी जारी नही किया गया है ।
मगर जैसे वेबसाइट लॉन्च होती है तो आप को हम इस आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी देने का प्रयत्न करेंगे ।
निष्कर्ष :
आज के इस लेख में हमने आप को “Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana Apply Online” के बारे में सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने का प्रयास किया है ।
योजना से संबंधित को भी उचित जानकारी थी जैसे की , पात्रता, दस्तावेज , योजना के लाभ इत्यादि हमने आप को बताया है ।
मगर इस योजना पर अभी कार्य चालू जिस कारण से अभी इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर इत्यादि बातों की पुष्टि मंत्रालय द्वारा जाहिर नही की गई है , जिस करना से इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हम आप को बता पाने में असमर्थ रहे हैं, इसके लिए हमे क्षमा करें । धन्यवाद ।।
FAQ:
रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन योजना क्या है?
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा एक योजना चलाई गई है जिसका नाम है Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana ।
रानी दुर्गावती योजना कब से प्रारंभ हुई थी?
दिनांक 3 जनवरी 2024 को साल की पहली कैबिनेट बैठक जो की जबलपुर शहर में हुई थी उस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना की घोषणा की थी