Site icon Sarkari Yojana

One Student One Laptop Yojana 2024 Registration Last Date। जल्दी करें: छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप, जाने क्या है पात्रता,आवेदन करने की प्रक्रिया एवं last date। 

One Student One Laptop Yojana 2024 Registration Last Date

One Student One Laptop Yojana 2024 Registration Last Date

One Student One Laptop Yojana 2024 Registration Last Date: कुछ ही समय पहले भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक योजना का शुभारंभ किया गया है जिसका नाम है one student one laptop yojana

इस योजना का संचालन AICTE ( एआईसीटीई ) की कमेटी द्वारा किया जा रहा है । भारत देश के गरीब परिवार के बच्चे जो विद्यार्थी है वो इस योजना से free laptop ले सकें और अपनी शिक्षा को बेहतर बना सकें इस उद्द्येष के साथ देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस योजना का शुभारंभ किया है । 

देश के ऐसे गरीब परिवार से आने वाले बच्चे जो इंजीनियर , बिजनेस मैनेजमेंट, साइंस जैसे subject की पढ़ाई कर रहे है ,उनके लिए यह one student one laptop yojana बहुत ही लाभदायक होने वाली है । 

इसे भी पढ़ें : Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana Apply Online। मोटे अनाज की खेती पर मिलेगी सरकार की तरफ से 10/रुपए प्रतिकिलो प्रोत्साहन राशि । 

one student one laptop yojana 2024 registration last date। 

अगर आप भी ऐसे छात्र है जो की इंजीनियर , बिजनेस मैनेजमेंट, साइंस जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं तो आप को भी इस योजना का लाभ अवश्य मिलेगा ,बस आप को इस योजना के अंतर्गत एक फॉर्म लेकर आवेदन करना है ।

भारत देश में AICTE Approved (All India council of technical education) कालेजों में अपनी पढाई करने वाले छात्र अपनी शिक्षा को और भी बेहतर बना सकें one student one laptop yojana के अंतर्गत फ्री लैपटॉप देने योजना बनाई गई है । 

यदि आप भी इस योजना से लाभ उठाना चाहते हैं और अपनी शिक्षा को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए ही है । इस योजना के अंतर्गत आप की क्या पात्रता होगी , क्या दस्तावेज लगेंगे और कैसे आवेदन करना है इन सभी बातों की जानकारी आप को इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं । तो कृपया ब्लॉग को पूरा पढ़ें !

इसे भी पढ़ें :Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024| 50,000/ रुपए रुपए राज्य सरकार देगी बेटियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए।

one student one laptop yojana 2024 registration last date highlights: 

आर्टिकल का नाम one student one laptop yojana 2024 registration last date
योजना का नाम one student one laptop yojana
किसने शुरू की AICTE (All India council of technical education) के द्वारा 
लाभार्थी भारत देश में AICTE Approved qकालेजों में अपनी पढाई करने वाले छात्र
उद्द्येशडिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना 
लाभ गरीब बच्चे इस योजना के माध्यम से तकनीकी एवं आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
योजना कैटेगरीकेंद्रीय योजना 
ऑफिशियल वेबसाइट यहां देखें
Contect number अभी जारी नही किया गया है 
One Student One Laptop Yojana 2024 Registration Last Date।

One Student One Laptop Yojana Laptop Yojana Details 

One Student One Laptop Yojana का संचालन AICTE ( अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ) द्वारा किया जा रहा है । भारत सरकार के द्वारा चलाई गईं इस  योजना के अतंर्गत टेक्निकल छेत्र में अंतर्गत अध्यन करने वाले सभी विद्यार्थी अपना नामांकन करा कर इस योजना का लाभ पा सकते हैं । 

भारत सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत चयन परक्रिया को भी निश्चित कर दिया गया है जो की कुचबिस प्रकार से हो सकती हैं ।

इसे भी पढ़ें :what is Anupriti Free Coaching Yojana 2024 : मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना क्या है? । जाने कैसे करें आवेदन,अनिवार्य पात्रता एवं शर्तें ।

One Student One Laptop Yojana 2024 के लाभ 

One Student One Laptop Yojana किस प्रकार से छात्रों के लिए लाभकारी है लिए इसके बारे में जान लेते हैं।

इसे भी पढ़ें :mahtari vandana yojana paisa check online । (1000 रूपए ) आप को भी मिले हैं अथवा नहीं यहां देखें ।

One Student One Laptop Yojana के लिए अनिवार्य पात्रता । एक छात्र एक लैपटॉप के लिए कौन पात्र है?

एक छात्र एक लैपटॉप योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

यदि आप One Student One Laptop Yojana का लाभ पाना चाहते हैं तो, आप के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है । 

ये सभी दस्तावेज आप को आवेदन करने से पहले अपने पास संजो कर रख लेना चाहिए ।

इसे भी पढ़ें :फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म online 2024 ।  आज ही अपने घर पर फ्री में लगवाएं सोलर सिस्टम और 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाएं । 

One Student one laptop Yojana 2024 Apply Online Registration 

One Student One Laptop Yojana 2024 Registration Last Date।

One Student One Laptop Yojana के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं इस बात की जानकारी हम जरूर आप को देंगे , मगर इससे पहले आप को यह बताना जरूरी है कि इस योजना की अभी केवल घोषणा ही की गई है ।

सरकार के शिक्षा संबंधित मंत्रयालय द्वारा इस योजना पर अभी कार्य चालू है ,तो जैसे ही इस योजना के लिए कोई भी वेबसाइट लॉन्च की जाती है तो हम आप को इस आर्टिकल में माध्यम से जानकारी प्रदान कर देंगे ।

आप की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की इस योजना के जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कर दिया जाएगा , जहां जाकर विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे । 

एक छात्र एक लैपटॉप योजना को शुरू करने से शिक्षा स्तर को आधुनिक बनाया जा सकेगा ,विद्यार्थी भी अपनी शिक्षा को आधुनिक बना सकेंगे और पढ़ाई को लेकर उनकी रुचि बढ़ेगी । डिजिटल एवं आधुनिक शिक्षा के द्वारा भारत के होनहार विद्यार्थियों की सहायता करना और उनके सपनों का साकार करना ही भारत सरकार का लक्ष्य हैं । 

One Student One Laptop Yojana 2024 Registration Last Date 

AICTE Approved (All India council of technical education) के द्वारा जल्द ही इस योजना की शुरुआत करने का लक्ष्य बनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत विद्यार्थी जल्द ही सुगमता के साथ अपना आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं । 

मगर इसके लिए कोई भी तारीख अभी सुनिश्चित नही की गई है ,इस योजना से संबंधित जैसे ही कोई अपडेट्स मिलती है तो हम आप को जरूर बताएंगे । 

निष्कर्ष : 

आज का हमारा यह आर्टिकल One Student One Laptop Yojana 2024 Registration Last Date 

जिसके माध्यम से हमने आप को बताए है की किस प्रकार से आप इस योजना का लाभ पा सकते हैं , क्या पात्रता होनी चाहिए , क्या दस्तावेज लगेंगे, चयन प्रक्रिया क्या होगी  इत्यादि सभी बातों की जानकारी दी है।

रही बात इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की तो, इस बारे में अभी सरकार की तरफ से अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नही किया गया है , जैसे हिबकू जानकारी हम मिलती है तो सबसे पहले हम आप को सूचित करने का प्रयास करेंगे । धन्यवाद ।।

FAQ: 

वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना क्या है?

One Student One Laptop Yojana 2024 Registration Last Date: कुछ ही समय पहले भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक योजना का शुभारंभ किया गया है जिसका नाम है one student one laptop yojana ।

इस योजना का संचालन AICTE ( एआईसीटीई ) की कमेटी द्वारा किया जा रहा है । भारत देश के गरीब परिवार के बच्चे जो विद्यार्थी है वो इस योजना से free laptop ले सकें और अपनी शिक्षा को बेहतर बना सकें इस उद्द्येष के साथ देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस योजना का शुभारंभ किया है । 

एक छात्र एक लैपटॉप के लिए कौन पात्र है?

विद्यार्थी भारत का रहने वाला हो ।

विद्यार्थी AICTE Approved कालेजों के अधीन अपनी शिक्षा का अध्ययन कर रहा हो।

लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रुपए से कम हो ।

केवल तकनीकी छेत्रों जैसे ( इंजिनियरिंग, साइंस, एवं डिप्लोमा ) जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई करने वाले छात्र ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ।

विद्यार्थी भारत का रहने वाला हो ।

विद्यार्थी AICTE Approved कालेजों के अधीन अपनी शिक्षा का अध्ययन कर रहा हो।

लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रुपए से कम हो ।

केवल तकनीकी छेत्रों जैसे ( इंजिनियरिंग, साइंस, एवं डिप्लोमा ) जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई करने वाले छात्र ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ।

      Exit mobile version