Suryashakti Kisan Yojana Apply Online 2024: हाल ही में गुजरात सरकार ने किसानों के हित के लिए एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है “Suryashakti Kisan Yojana” । इस योजना के माध्यम से किसान अपने लिए तो बिजली पैदा करेंगे ही , और अतिरिक्त बची हुई बिजली सरकार को ही बेचकर अपने लिए कमाई का अतिरिक्त अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं ।
इस योजना के तहत किसानों की कमाई होगी दोगुनी , क्यों कि किसान Suryashakti Kisan Yojana के तहत अपने बिजली बिल के खर्चे को कम कर सकेगा तथा अपने लिए सौर ऊर्जा का उपयोग कर पाएगा , साथ ही किसान के पास सौर ऊर्जा से उत्तपन्न हुई अतिरिक्त बिजली को वापिस सरकार को ही बेच कर उससे अतिरिक्त कमाई करेंगे ।
आज का हमारा यह लेख इसी योजना पर आधारित है ,जिसमे आप को स्टेप बाय स्टेप इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी मिलने वाली है , तो अगर आप भी एक किसान है और Suryashakti Kisan Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप को इस बारे जानकारी लेने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़ना चाहिए तभी आप Suryashakti Kisan Yojana Apply Online 2024 कर के इस योजना का लाभ पाने में सक्षम हो पाएंगे ।
Suryashakti Kisan Yojana kya hai । Suryashakti Kisan Yojana Apply Online 2024।
गुजरात राज्य का बिजली विभाग किसानों की आर्थिक समस्या को दूर करने एवं उनकी कमाई को बढ़ाने के लिए एक योजना शुरू कर रही है जिसका नाम है Suryashakti Kisan Yojana।
इस योजना के तहत किसान अपने ही खेतों में सौर ऊर्जा की मदद से बिजली बनाएंगे जिसे बेच कर वे अपने लिए कमाई का एक नया जरिया प्राप्त कर सकते हैं । गुजरात राज्य में SKY योजना के तहत से कुल 32 जिलों के रहने वाले 12,500 किसान को लाभ दिया जायेगा ।
Suryashakti Kisan Yojana के अंतर्गत , सरकार जो बिजली किसान से खरीदेगी उसके लिए किसानों को पहले सात वर्षों में प्रति यूनिट 7 रुपये एवं Gujarat Urja Vikas Nigam Limited द्वारा 3.5 रुपये साथ ही राज्य सरकार द्वारा 3.5 रुपये दिए जायेंगे , इतना ही नहीं बल्कि और फिर अगले अठारह साल तक किसान जो बिजली बेचेंगे उसके लिए उन्हें प्रत्येक यूनिट पर 3.5 रुपये प्राप्त होंगे ।
Suryashakti Kisan Yojana के तहत प्लांट लगाने के लिए किसानों पर ज्यादा बोझ ना पड़े इस कारण से राज्य और केंद्र सरकारें इस योजना की लागत का 60% सब्सिडी के रूप में देती हैं। इस योजना के तहत लागत का शेष 5% किसान को देना होता है और बाकी की लागत का 35% किसानों को बैंकों द्वारा 4.5% से लेकर 6% सालाना ब्याज दर पर लोन के रूप में दिया जाएगा। इस योजना का समय 25 वर्ष का होता है जिसमे पहला चरण सात साल और दूसरा चरण अठारह वर्ष के लिए होता है ।
Suryashakti Kisan Yojana Apply Online 2024 Highlights । योजना का संक्षिप्त विवरण ।
आर्टिकल का नाम | Suryashakti Kisan Yojana Apply Online 2024 |
योजना का नाम | Suryashakti Kisan Yojana |
कहां के लिए | गुजरात राज्य के लिए |
किसने शुरू की | गुजरात सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान ,जिनके पास बिजली की सुविधा नहीं है |
लाभ | बिजली बनाकर बेचने से होगी अतिरिक्त कमाई |
उद्देश | किसानों को आत्मनिर्भर एवं शसक्त बनाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहां देखें |
टेलीग्राम चैनल से जुड़े | यहां देखें |
योजना के पीछे सरकार का उद्देश
इस योजना का मुख्य उद्द्येश यह है कि,किसानों को सिंचाई के लिए बिजली पर आधारित ना होना पड़े , वे जब चाहें अपने खेतों की सिंचाई कर सकें तथा अपनी फसलों से अच्छी पैदावार ले सकें ।
इन सब के अलावा किसानों की कमाई और बधाई जा सके जिसके लिए किसानों के खेती में सोलर पैनल लगाए जायेंगे जिससे बिजली उत्तपन्न कराई जा सके ,जिसे किसान सरकार को बेच कर अपने लिए कमाई का एक और जरिया खड़ा कर सकें । इस उद्देश के साथ गुजरात सरकार ने किसानों के लिए इस योजना को शुरू करने का फैसला लिया हैं।
योजना के तहत किसानो को मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं
किसानों के हित के लिए गुजरात सरकार ने Suryashakti Kisan Yojana की शुरुआत की है ,जिसके निम्नलिखित लाभ एवं विशेषताएं हैं ,आइए जाने :
- किसान योजना के तहत उत्तपन्न होने वाली बिजाई का उपयोग अपने लिए कर सकेंगे और बची हुई बिजली को ग्रिड के माध्यम से सरकार को बेचकर अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे ।
- यह योजना केवल गुजरात राज्य के लिए ही है
- इस योजना को प्लांट करने के लिए जो लागत आएगी उस पर 60% की सब्सिडी राज्य सरकार देगी ,5% किसान खुद वहन करेंगे और बाकी का 35% किसानों को बैंकों से लोन मुहैया कराया जायेगा जिसकी ब्याज दर 4.5% से लेकर 6.5% सालाना होगी।
- योजना के तहत 32 जिलों को अग्रिम सूची में रखा गया है ।
- योजना के तहत अभी केवल 12,500 किसानों को चुना जायेगा ।
- योजना के तहत किसानों को प्रति दिन 12 घंटे बिजली मिलने की गारंटी दी जाती है ।
- इस योजना के तहत किसान ज्यादा कमाई करेंगे और उनकी जीवन शैली में आर्थिक तंगी को लेकर सुधार होगा ।
- यह योजना 25 साल के लिए होती है जिसे 2 अलग अलग चरणों में बांटा गया हैं,पहला चरण 7 साल का होता है ,और दूसरा चरण 18 साल का होता है।
- योजना के तहत पहले 7 साल में, 7 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से किसानों से राज्य सरकार बिजली खरीदेगी , और दूसरे चरण में को की 18 साल का होगा उसमे 3.5 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब राज्य सरकार किसानों से बिजली खरीदेगी ।
योजना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें :
कितने किसान होंगे लाभान्वित | 11,500 किसान |
कितने लोग आवेदन कर चुके है | लगभग 7000 किसान |
योजना का बजट | 1,06,000 करोड़ |
सोलर पावर की क्षमता | 21,000 मेगावाट |
योजना के तहत लाभान्वित जिलों की संख्या | 32 जिले |
योजना के तहत आवश्यक पत्रत एवं मानदंड ।
योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा कुछ पात्रता एवं मानदंडों को निर्धारित किया गया है जिसे लाभर्थियो को पूरा करना आवश्यक हैं , आइए जानते हैं उनके बारे में :
- किसान मूलरूप से गुजरात राज्य का ही रहने वाला हो ।
- किसान के पास कम से कम 1 एकड़ की जमीन होनी चाहिए ।
- किसान के पास कृषि से संबंधित कार्यों के तहत बिजली का कनेक्शन होना चाहिए जो की पूर्ण से वैध हो
- किसान का कोई भी बिजली का बिल पहले से बकाया ना हो ।
- किसान किसी प्रकार के विवादित संबंधों में ना हो
योजना के तहत आवश्यक दस्तावेज
गुजरात राज्य के जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनके पास इस योजना से जुड़े सभी आवश्यक होने आवश्यक हैं, जैसे की :
- किसान का आधार कार्ड
- किसान का जाति प्रमाणपत्र
- किसान का bank account details
- किसान के खेत की खतौनी
- किसान का बिजली बिल ( लेटेस्ट महीने की )
- बिजली विभाग द्वारा NOC certificate
- किसान का mobile number
- किसान का पासपोर्ट साइज का फोटो
- आवेदन पत्र
Suryashakti Kisan Yojana Apply Online 2024। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
हम यहां पर बताने जा रहे हैं, कि किस प्रकार से किसान भाई इस योजना का लाभ पाने के लिए Suryashakti Kisan Yojana Apply Online 2024 कर सकते हैं, यहां बताई गई सभी महत्त्वपूर्ण बातों को ध्यान से पढ़ें, जिससे की आवेदन करते समय आप को किसी परकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
- सबसे पहले आप को रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कारण है ,जिसके लिए आप स्वयं ही इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अथवा अपने निकटतम बिजली विभाग के कार्यालय पर जाकर भी प्राप्त कर सकते है। फिर भी हम आप को बता देते जिससे की आप को कोई दिक्कत ना हो ।
- सबसे पहले आप वेबसाइट पर जाएं ।
- अब आप के सामने वेबसाइट का होमपेज दिखाई देगा ।
- यहां पर आप को सूर्यशक्ति किसान योजना का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर जाएं ।
- अगले पेज पर आप के सामने आवेदन पत्र दिखाई देगा ।
- अब आप को इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना है।
- साथ ही इस फॉर्म में आप से आवश्यक दस्तावेज की सूची मांगी जाएगी उन्हें भी सही से भरें ।
- अब सबसे नीचे सबमिट का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
- आप का रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो चुका है।
निष्कर्ष :
आज के इस आर्टिकल Suryashakti Kisan Yojana Apply Online 2024 में हमने आप को Suryashakti Kisan Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया है । यह योजना किस प्रकार से किसानों के हित के लिए लाभकारी है इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
आशा करता हूं की आप इस योजना का लाभ अवश्य उठाएंगे , यदि आप एक किसान है और गुजरात राज्य से आते हैं तो आप के लिए यह योजना बहुत ही फायदेमंद हो सकती है। धन्यवाद ।।
योजना से संबंधित पूछे गए प्रश्न, ( FAQs) :
Suryashakti Kisan Yojana क्या है?
यह गुजरात सरकार की एक पहल है जो किसानों को अपने खेतों पर सौर पैनल लगाकर बिजली बनाने में मदद करती है. इससे किसान न सिर्फ अपनी जरूरत के लिए बिजली पैदा कर सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड के जरिए सरकार को भी बेच सकते हैं.
Suryashakti Kisan Yojana का लाभ किसे मिलेगा?
गुजरात के 32 जिलों के लगभग 12500 किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा
Suryashakti Kisan Yojana के लाभ क्या हैं?
किसान अपनी खेतों में दिन में 12 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ उठा सकते हैं.
किसान अतिरिक्त बिजली बेचकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं.
योजना के तहत पहले 7 साल के लिए बिजली बेचने पर 7 रुपये और बाद के 18 सालों में 3.5 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान किया जाएगा.
सौर पैनलों के रखरखाव के लिए राज्य सरकार बीमा भी प्रदान करेगी.
क्या इस योजना के लिए कोई सब्सिडी मिलेगी?
हां, राज्य और केंद्र सरकार मिलकर परियोजना लागत का 60% सब्सिडी प्रदान करेंगी. बाकी 30% राशि के लिए किसानों को 4.5% से 6% ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा.