फ्री सोलर चूल्हा योजना Online Apply 2024। 100% सब्सिडी के साथ सभी महिलाओं को मिल रहा है फ्री सोलर चूल्हा । तो जल्दी से अपना रजिस्ट्रेशन करा लें । जाने आवेदन की आखिरी तारीख।Free Solar Chulha Yojana Online Apply 2024

फ्री सोलर चूल्हा योजना Online Apply 2024: नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी को तो पता ही होगा की , भारत सरकार बीच बीच में महिलाओं के लिए नई-नई योजनाएं लाती ही रहती है । हाल ही में सरकार ने महिलाओं के लिए फिर एक नई योजना नि:शुल्क सोलर चूल्हा योजना शुरू की है। 

भारत सरकार ने इससे पहले भी महिलाओ के लिए एक उज्ज्वला योजना लेकर आई थी जिसके अंतर्गत देश भर में लाखों महिलाओं ने  फ्री गैस सलेंडर प्राप्त किया था । इस योजना के पीछे भारत सरकार का केवल एक ही उद्देश था की महिलाओ को चूल्हे के धुएं से छुटकारा मिल जाये।

भारत सरकार कीफ्री-सोलर-चूल्हा-योजना-online-apply-2024 2024 योजना के तहत आज लगभग हर घर में गैस सलेंडर उपलब्ध है। लेकिन इस योजना का लाभ गरीब परिवार ज्यादा नहीं उठा पा रहे है कारण है की, आज सिलेंडर की महंगाई आसमान छू रही है ,जिसके चलते कई गरीब परिवार फिर से चूल्हे पर खाना पकाना शुरू कर चुके हैं । 

इसी बढ़ती हुई महंगाई को देखकर भारत सरकार ने फिर एक योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम है Free Solar Chulha Yojana 2024 । इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को सोलर चूल्हे वितरित किए जायेंगे जिनकी कीमत 15000 से ₹20000 की होगी। 

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पढ़ें। भारत सरकार ने महिलाओं के लिए Free Solar Chulha Yojana 2024 शुरू की है, जिसमें सूर्य ऊर्जा से चलने वाले चूल्हे महिलाओं को निशुल्क दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :Bihar Hari Khad Yojana 2024। बिहार कृषि विभाग के नई योजना सभी किसानो को मिलेगा आर्थिक सहायता का लाभ, जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन शुरू। 

इसे भी पढ़ें :Rojgar Sangam Bhatta Yojana Online Apply 2024। Registration , Eligibility,Features And Benefits। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साथ मिलेगा 1500/रुपए हर महीने । बस करना होगा ये छोटा सा काम ।  

इसे भी पढ़ें :Saubhagya Yojana Online Registration 2024 । आप का बिजली बिल और बिजली का कनेक्शन होगा फ्री जाने कैसे । बस करना होगा ये काम ।

इसे भी पढ़ें :PM Yashasvi Yojana 2024 Apply Online | 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्रों को मिलेगे ₹70,000 से लेकर ₹1,40,000तक की छात्रवृत्ति | जाने पत्रता ,आवेदन प्रक्रिया, एवं विशेषताएं | 

फ्री सोलर चूल्हा योजना Online Apply 2024
फ्री सोलर चूल्हा योजना Online Apply 2024

 इस आर्टिकल में हम आप को बताएंगे की आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के लिए पात्रता क्या होगी ,क्या दस्तावेज लगेंगे इन सभी बातों पर हम आज इस आर्टिकल में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं , तो कृपया ब्लॉग को पूरा पढ़ें और योजना का लाभ उठाएं । 

फ्री सोलर चूल्हा योजना Online Apply 2024 

फ्री सोलर चूल्हा योजना के तहत महिलाओं को अब हर महीने 1200 रुपए देकर गैस सिलेंडर भरवाने की भी जरूरत नहीं होगी,और उनके पैसे भी बचेंगे । 

  Free Solar Chulha Yojana से महिलाओ को जोड़ने के लिए और उन्हें नेचुरल ईंधन के प्रति प्रेरित करने के लिए ही भारत सरकार ने इस योजना का आरंभ किया है । आप तो जानते ही हैं पिछले कई वर्षो से देश में महंगाई चरम सीमा को छूती जा रही है और सभी चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। 

भारत सरकार के द्वारा  Free Solar Chulha Yojana को लाने के बाद महिलाएं अब सौर ऊर्जा से चूल्हे का इस्तेमाल कर सकेंगी , इतना ही नहीं यह योजना भारत में पेट्रोलियम और एलपीजी ईंधन के उपयोग को भी कम करने में मददगार होगी । 

हाल ही में भारत की एक बड़ी कंपनी indian oil  ने  rechargeable और indoor cooking Solar Chulha लॉन्च कर दिया है।जिसकी खास बात यह है की , यह Solar Chulha किसी LPG या बिजली से नहीं बल्कि सौर ऊर्जा के द्वारा चलेगा।

 आप इस चूल्हे का उपयोग खाना बनाने ,फ्राई करने ,किसी चीज को उबलने अथवा रोटी बनाने जैसे इत्यादि कामों में ले सकते हैं । 

Free Solar Chulha Yojana की मदद से भारत देश की अब महिलाएं अपने घर पर खाना बनाने के लिए सूर्य की  किरणों से सोलर चूल्हा चालू कर सकती हैं और आसानी से खाना बना सकती है।

Free Solar Chulha Yojana के अंतर्गत महिलाओं की घर की छत पर एक सोलर प्लेट लगाई जाती है  और इस सोलर प्लेट की सहायता से महिला अपना सोलर चुल्हा का उपयोग कर पाती हैं। 

सोलर सिस्टम का मुख्य फायदा और भी है, जैसेकी मान लीजिए  सूर्य की किरणें कम ( बादल ) है या महिला को रात के समय खाना बनाना है तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार इस सोलर सिस्टम के साथ एक बैटरी भी दे रही है जो की सूर्य की तेज रोशनी से अपने ही आप चार्ज होगी, जिससे की रात के समय आसानी से  इसका उपयोग किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :Free smartphone yojana: Free me mobile kaise le 2024?| ऐसे करें फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए आवेदन, जाने पूरी जानकारी।

इसे भी पढ़ें :One Student One Laptop Yojana 2024 Registration Last Date। जल्दी करें: छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप, जाने क्या है पात्रता,आवेदन करने की प्रक्रिया एवं last date। 

इसे भी पढ़ें :Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana Apply Online। मोटे अनाज की खेती पर मिलेगी सरकार की तरफ से 10/रुपए प्रतिकिलो प्रोत्साहन राशि । 

फ्री सोलर चूल्हा योजना Online Apply 2024 Highlights: 

आर्टिकल का नाम फ्री सोलर चूल्हा योजना Online Apply 2024
योजना का नाम Free Solar Chulha Yojana
किसके अंतर्गतकेंद्र सरकार 
किसने शुरू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 
कब शुरू हुई 1 जून 2023
मिलने वाला लाभ सोलर चूल्हा के लिए 15 से 20 हजार की सब्सिडी
लुभार्थी भारत देश की महिलाएं जो की ( बीपीएल कार्ड , अंत्योदय राशन कार्ड , उज्वला कनेक्शन ) की धारक  
ऑफिशियल वेबसाइट यहां देखें 
हेल्पलाइन नम्बर 1800-2333-555  1860-5991-111
फ्री सोलर चूल्हा योजना Online Apply 2024

फ्री सोलर चूल्हा योजना के मुख्य लाभ । Benefits of free solar Chulha Yojana: 

free solar Chulha Yojana जिसे भारत सरकार द्वारा लागू किया गया है इस योजना के तहत महिलाओं को कई लाभ दिए जाते है , जिनका वर्णन हम नीचे की सूची में कर रहे हैं । 

  • free solar Chulha का उपयोग करके, आप साल भर में करीब 14,400 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
  • free solar Chulha का उपयोग करके आप बिजली की खपत सीने वाले खर्च को भी कम कर सकते हैं।
  • free solar Chulha Yojana को  इस्तेमाल करके आप पर्यावरण को भी सुरच्छित रख सकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
  • free solar Chulha पूरी तरह से सरल और  बिल्कुल सुरक्षित भी  है।
  • free solar Chulha Yojana के अंतर्गत आप को एक LED लाइट भी दी जाती है जो की बिना बिजली के आप को रात में भी प्रकाश दे सके । 

वैसे Solar Chulha Market Price क्या चल रहा है ? 

हाल ही में भारत सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गई है जिसका नाम फ्री सोलर चूल्हा योजना । इस योजना के तहत देश भर की महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है ।

अब जो लोग इस योजना से जुड़े हैं वो तो इसका लाभ उठाएंगे ही मगर जो लोग इस योजना के पात्र नहीं है वो सोलर चूल्हा मार्केट से खरीदने का मन बना रहे है। 

तो उनकी जानकी के लिए हम यहां बताना चाहेंगे की ,वर्तमान में इस सोलर चूल्हे को मार्केट से खरीदने पर 15 से ₹20000 खर्च करने पड़ जायेंगे और अगर आप और भी अच्छी क्वालिटी का लेना चाहते हैं तो आप को 25 से ₹30000 तक लग सकते  हैं ।

सोलर चूल्हे कितने  प्रकार के होते है? 

भारत की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा  सोलर चूल्हे का 3 प्रकार का मॉडल तैयार किया गया है। जिनमे अलग अलग खासियत भी जिनके बारे में  नीचे हम विस्तार से बताने जा रहे है ,कृपया ध्यान दें : 

  • Single Burner Solar Cooktop :  सिंगल बर्नर सोलर कुकटॉप चूल्हा पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर पर काम करता है।
  • Double Burner Solar Cooktop: डबल बर्नर सोलर कुकटॉप चूल्हा को इस तरह से डिजाइन किया गया है की यह एक ही साथ सौर उर्जा और  बिजली दोनों पर काम कर सकता है।
  • Double Burner Hybrid Cooktop: इसे भी एक खास डिजाइन के तहत तैयार किया गया है जिससे यह एक बर्नर पर एक साथ हाईब्रिड कुकटॉप / सौर उर्जा दोनो पर काम करता है 

 और दूसरा कुकटॉप ( बर्नर)  केवल बिजली पर ही आधारित है ,जो की बिजली की सहायता से ही उपयोग में लाया जा सकता है । 

फ्री सोलर चूल्हा योजना में आवेदन करने लिए आवश्यक दस्तावेज :

free solar Chulha Yojana के अंतर्गत भारत देश की रहने वाली सभी महिलाएं अपना आवेदन कर सकती है,

खास तौर पर भारत की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अंतर्गत भारत देश की गरीब एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं को इस योजना का लाभ फ्री में दिया जाने वाला है । मगर इसके लिए आप के पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए , जैसे की : 

  • महिला का निवास प्रमाण पत्र
  • महिला का पहचान पत्र ( आधार कार्ड / वोटर आईडी ) 
  • महिला के परिवार में केवल एक ही को इस योजना का लाभ मिल पाएगा 
  • महिला के परिवार की सालाना आय का ब्योरा जो की 2,50,000 के नीचे हो 
  • महिला के पास जाती प्रमाण पत्र होना आवश्यक है 
  • महिला का नाम सहित राशन कार्ड 
  • महिला का बैंक अकाउंट 
  • महिला के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए 
  • महिला का पासपोर्ट साइज फोटो 

इत्यादि सभी दस्तावेजों के साथ ही आप अपना आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू कर सकती हैं ।

फ्री सोलर चूल्हा योजना 2024 में आवेदन कैसे करें? 

free solar Chulha Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई , तो सबसे पहले जिनका नाम लिस्ट में आ जायेगा उनको free solar Chulha Yojana के अंतर्गत फ्री में चूल्हा प्रदान कर दिया जायेगा । 

तो अगर आप ने अभी रजिस्ट्रेशन नही कराया है तो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें ।  अपनी बुकिंग हेतु इस प्रकार बताए गए तरीके से आवेदन करें : 

  • सब से पहले आप को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है 
  • अब आप के सामने इंडियन ऑयल कंपनी के आधिकारिक पोर्टल पर सर्विस ऑप्शन में Solar Cooking Stove System वाला विकल्प दिखाई दे रहा होगा जिस पर इंटर करें ।
  • अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जहां पर आप को  इस योजना के बारे में पूरा विवरण बताया गया  है।
  • अब आप को यहां  सोलर चूल्हा बुक करवाने हेतु ऑप्शन पर इंटर करना है 
  • सोलर चूल्हा बुकिंग ऑप्शन पर जाने के बाद आप के सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा ।
  • आप अपने आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरें , साथ ही कुछ जरूरी मागे गए दस्तवेजो की प्रतिलिपि भी अपलोड करें ।
  • और नीचे आकर सबमिट वाले बटन पर इंटर कर दें इस प्रकार घर बैठे बैठे ही फ्री सोलर चूल्हे के लिए आवेदन / बुकिंग कर सकते हैं।

आप को बताना चाहेंगे कि,सरकार अब इस योजना को काफी तेजी से बढ़ावा दे रही है क्योंकि इस योजना के तहत प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकता है ।

क्योंकि अब इस योजना के तहत आप बिना किसी ईंधन के केवल सूर्य की किरणों से ही अपना चूल्हा जला सकते हैं, और अपना खाना बना सकते हैं । इस योजना को अपनाने से से आप को गैस सिलेंडर भरवाने अथवा बिजली के बिल से भी राहत मिल जाती है ।

निष्कर्ष : 

दोस्तों आज के आर्टिकल ( फ्री सोलर चूल्हा योजना Online Apply 2024 ) में हमने आप को फ्री सोलर चूल्हा योजना के लाभ ,उद्देश , पात्रता ,एवं आवेदन करने की प्रक्रिया जैसी सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया है ।

आशा करता हूं की आप के लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण रहा होगा ,ऐसी ही नई नई सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करें और योजनाओं का लाभ उठाएं । धन्यवाद ।।

FAQ:


फ्री सोलर चूल्हा योजना क्या है?

हाल ही में भारत की एक बड़ी कंपनी indian oil  ने  rechargeable और indoor cooking Solar ChuFree Solar Chulha Yojana की मदद से भारत देश की अब महिलाएं अपने घर पर खाना बनाने के लिए सूर्य की  किरणों से सोलर चूल्हा चालू कर सकती हैं और आसानी से खाना बना सकती है।
Free Solar Chulha Yojana के अंतर्गत महिलाओं की घर की छत पर एक सोलर प्लेट लगाई जाती है  और इस सोलर प्लेट की सहायता से महिला अपना सोलर चुल्हा का उपयोग कर पाती हैं। 
सोलर सिस्टम का मुख्य फायदा और भी है, जैसेकी मान लीजिए  सूर्य की किरणें कम ( बादल ) है या महिला को रात के समय खाना बनाना है तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार इस सोलर सिस्टम के साथ एक बैटरी भी दे रही है जो की सूर्य की तेज रोशनी से अपने ही आप चार्ज होगी, जिससे की रात के समय आसानी से  इसका उपयोग किया जा सकता है।lha लॉन्च कर दिया है।जिसकी खास बात यह है की , यह Solar Chulha किसी LPG या बिजली से नहीं बल्कि सौर ऊर्जा के द्वारा चलेगा।
 आप इस चूल्हे का उपयोग खाना बनाने ,फ्राई करने ,किसी चीज को उबलने अथवा रोटी बनाने जैसे इत्यादि कामों में ले सकते हैं । 

सोलर चूल्हा कितने का है?

वर्तमान में इस सोलर चूल्हे को मार्केट से खरीदने पर 15 से ₹20000 खर्च करने पड़ जायेंगे और अगर आप और भी अच्छी क्वालिटी का लेना चाहते हैं तो आप को 25 से ₹30000 तक लग सकते  हैं ।


सोलर चूल्हा कैसे चलता है?

Free Solar Chulha Yojana की मदद से भारत देश की अब महिलाएं अपने घर पर खाना बनाने के लिए सूर्य की  किरणों से सोलर चूल्हा चालू कर सकती हैं और आसानी से खाना बना सकती है।
Free Solar Chulha Yojana के अंतर्गत महिलाओं की घर की छत पर एक सोलर प्लेट लगाई जाती है  और इस सोलर प्लेट की सहायता से महिला अपना सोलर चुल्हा का उपयोग कर पाती हैं। 
सोलर सिस्टम का मुख्य फायदा और भी है, जैसेकी मान लीजिए  सूर्य की किरणें कम ( बादल ) है या महिला को रात के समय खाना बनाना है तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार इस सोलर सिस्टम के साथ एक बैटरी भी दे रही है जो की सूर्य की तेज रोशनी से अपने ही आप चार्ज होगी, जिससे की रात के समय आसानी से  इसका उपयोग किया जा सकता है।

Leave a Comment

शाहरुख की ‘king’ में होंगे कई विलन Ulajh Trailer Review: Jahnvi Kapoor की धमाकेदर फिल्म Thangalaan’ ट्रेलर: 10 मिलियन+ व्यूज के साथ धूम मचाई OMG: Shooting at Trump rally Sarfira : अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धूम