फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म online 2024 ।  आज ही अपने घर पर फ्री में लगवाएं सोलर सिस्टम और 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाएं । 

फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म online 2024: किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जी ने free solar panel yojana की शुरुआत की है । कई जागरूक किसान भाई इस योजना से लाभ भी उठा रहे हैं ।

 जैसा कि आप सभी जानते हैं किस हमारे देश का अन्न दाता है किसान अगर तरक्की करेगा तो देश भी तरक्की करेगा, इन्ही बातों को ध्यान में रख कर प्रधानमंत्री जी ने इस योजना का शुभारंभ साल 2020 में कर दिया है । 

फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म online 2024 ।
आज ही अपने घर पर फ्री में लगवाएं सोलर सिस्टम और 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाएं ।

मगर कई किसान भाई इस योजना के बारे में नही जानते है ,और वह इस योजना के लाभ से भी वंचित रह गए है। आज का हमारा ये आर्टिकल ऐसे किसान भाइयों के लिए है ।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को एक विस्तृत जानकारी देंगे ,जिसमे आप को बताया जायेगा की solar panel yojana kya haisolar panel yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, क्या पात्रता होनी चाहिए , क्या दस्तावेज जरूरी हैं इत्यादि सभी बातों की जानकारी आप को इस ब्लॉग में हम देने जा रहे हैं । 

फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म online 2024: 

अगर आप भाई अपने लिए सोलर पैनल योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है, तो इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर के उठा सकते हैं । 

यह योजना केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है और केवल यही नहीं कई अन्य योजनाएं भी है जो आप के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकती हैं , मगर इस समय हम solar panel yojana के बारे में हो आप को बता रहे है, बाकी की योजनाएं भी हम आप आने वाले आर्टिकल के माध्यम से बताते रहेंगे । 

यदि आप इस solar panel yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं , कैसे करना है ये हम आगे स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं ।

1.Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024| 50,000/ रुपए रुपए राज्य सरकार देगी बेटियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए।

Free solar panel yojana का उद्देश 

जैसा कि आप सभी जानते हैं की भारत देश हमेशा से ही एक कृषि प्रधान देश रहा है , यहां सबसे ज्यादा खेती की जाती है,तो जाहिर सी बात है की खेती के सिंचाई की व्यस्था में बिजली का भी ज्यादा उपयोग होता है , जिस कारण से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है , जिसका सीधा असर किसान की जेब पर पड़ता है। 

यही सब सोच कर केंद्र सरकार ने किसानों के हित के लिए इस free solar panel yojana  का सुभारंभ साल 2020 में किया था । इस योजना के अंतर्गत किसान अपने बिजली का बिल लगभग 40 से 50 प्रतिशत तक कम कर पाने में सक्षम होंगे, और बिजली भी बचेगी जो की अन्य कार्यों के उपयोग में लाई जा सकेगी ।

इस योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी दी जा रही है , बाकी के 40% का खर्च किसान को उठाना होता है। सब्सिडी इस लिए दो जा रही है , जिस से की इस योजना को बढ़ावा मिल सके और बिजली की खपत को भी कम किया जा सके । 

Free solar panel yojana के लिए सब्सिडी कैसे मिलती है 

जैसा कि हमने आप को इस आर्टिकल में पहले ही बताया है की सरकार आप को आने वाले खर्च में 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है , मगर इसके लिए सरकार द्वारा कुछ मानदंडों को भी पूरा करना होता है ।

यदि आप चाहे तो इस योजना ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर सकते हैं। जिसमें आपको प्रति किलोवाट पर कितनी सब्सिडी मिलती है,  इसके बारे में विस्तार से जानकारी बताई गई है। 

  • 1 से 3 किलोवाट पर 30000 रुपए सब्सिडी
  • 3 किलोवाट से ऊपर 75 हजार रुपए की सब्सिडी

आप अपने जरूरत के हिसाब से किलोवाट की छमता को चुन सकते है , मान लीजिए की आप 100 यूनिट बिजली की आवश्यकता है तो आप 2 किलोवाट वाले सोलर का चयन कर सकते हैं ।

यदि आप को 200 यूनिट से ज्यादा बिजली की आवश्यकता है तो आप को 3 किलोवाट छमता वाले सोलर का चयन करना होगा ।

2.what is Anupriti Free Coaching Yojana 2024 : मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना क्या है? । जाने कैसे करें आवेदन,अनिवार्य पात्रता एवं शर्तें ।

Free solar panel yojana के लाभ 

Free solar panel yojana के लाभ निम्न प्रकार से हैं आइए जानते हैं ।

  • बिजली खपत दर कम होगी:  इस योजना से किसान खेतों की सिंचाई कर के अपने बिजली के बिल को कम कर सकता है , और फ्री मे सिंचाई कर सकता है ।
  • मिलने वाली सब्सिडी:  इस योजना के अंतर्गत किसान को सोलर पैनल लगवाने के लिए केंद्र द्वारा 30 प्रतिशत एवं राज्य सरकार द्वारा भी 30 प्रतिशत ,कुल मिलाकर 60 प्रतिशत की छूट मिलती है ,जिससे की सीधा सीधा किसान को लाभ होता है। 
  • उत्पादन में वृद्धि:  किसान की फसल की पैदावार में भी कहीं न कही सिंचाई का भी विशेष महत्व होता है , मगर बिजली बिल के ज्यादा खपत के डर से किसान फसलों की सही से सिंचाई नही कर पता और पैदावार में उसे नुकसान झेलना पड़ता है। मगर सोलर पैनल की मदद से किसान अपनी फसलों की उपयुक्त सिंचाई कर सकेगा और अच्छी पैदावार ले सकेगा , जिससे की उसकी कमाई में भी वृद्धि होती है । 
  • स्वतंत्रता:  इस योजना से जुड़ जाने के बाद किसान को बिजली के आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा ,वह जब चाहेगा सोलर सिस्टम के माध्यम अपने खेतों की सिंचाई कर सकेगा ।

HIGHLIGHTS: फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म online 2024 

आर्टिकल का नाम फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म online 2024
योजना का नाम प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना
कब शुरू हुई 01/02/2020
किसने शुरू की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 
लाभार्थी भारतीय किसान 
उद्देश किसान की आर्थिक आय को बढ़ावा देना 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन 
किस कैटेगरी की योजना केंद्रीय योजना
सब्सिडीकेंद्र सरकार 30% एवं राज्य सरकार 30%
ऑफिशल वेबसाइट यहां देखें 

Free Solar panel yojana के लिए अनिवार्य पात्रता 

Free Solar panel yojana के लिए अनिवार्य पात्रता का होना आवश्यक है जैसे की : 

  • आवेदक मूल रूप से भारतीय नागरिक हो  ।
  • आवेदक के पास सोलर पैनल में निर्धारित की गई जगह के हिसाब से उपयुक्त जगह होना अनिवार्य है ।

Free Solar panel yojana के लिए अनिवार्य दस्तावेज।

यदि आप Free Solar panel yojana के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आप के पास इन बताए गए दस्तावेजों का होना आवश्यक है जैसे की : 

  • आवेदक के पास अपनी जमीन की खसरा/ खतौनी का होना आवश्यक है 
  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड 
  • Pan card 
  • राशन कार्ड
  • योजना से संबंधित घोषणा पत्र
  • मोबाइल नंबर 
  • बैंक पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज की 2 फोटो इत्यादि ।

आवेदन करने से पहले आवेदक अपने पास इन सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रख कर ही आवेदन प्रिक्रिया को पूरा करें ।

3.mahtari vandana yojana paisa check online । (1000 रूपए ) आप को भी मिले हैं अथवा नहीं यहां देखें ।

Free Solar panel yojana के लिए आवेदन कैसे करें 

हमारे द्वारा बताए निर्देशों के द्वारा आप इस योजना में अपना  आवेदन कर सकते हैं : 

सबसे पहले आप को योजना की official website पर जाना है 

यहां पर आप को नए में apply for solar वाले विकल्प पर जाना है 

फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म online 2024
फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म online 2024

आप जिस जगह रहते हैं उस जिले का नाम चुने 

अब आप के सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा 

रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से भरे 

मागे गए सभी दस्तावेजों की जेरॉक्स कॉपी को अपलोड करें 

सबमिट बटन पर इंटर करें 

आप देखेंगे की आप का आवेदन सफलता पूर्वक हो गया है 

Free Solar panel yojana शिकायत कैसे दर्ज करें

Free Solar panel yojana से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं आइए जाने कैसे 

  • सबसे आप अपने मोबाइल / कंप्यूटर के ब्राउजर को ओपन करें ।
  • आप को योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है ।
  • आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Public Grievances & Complaint Redressal Mechanism का एक विकल्प दिखाई देगा ,आप को उस पर जाना है ।
  • इसके बाद आप के डैशबोर्ड पर एक complaint form ओपन होकर आ जायेगा ।
  • आप को उसमे अपनी शिकायत दर्ज कर के नीचे सबमिट वाले बटन पर इंटर कर देना है ।
  • आप की शिकायत दर्ज की जा चुकी है , अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि कर लेने के बाद आप की उचित सहायता की जायेगी ।

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना हेल्पलाइन नंबर 

हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर तो आप समझ ही गए होंगे की आप किस प्रकार से इस योजना का लाभ ले सकते हैं , अगर किन्ही कारणों से आप ये जानकारी समझने में असमर्थ है तो आप हमारे द्वारा बताए गए इस ( helpline number: 011-2436-0707, 011-2436-0404 )पर बात कर के अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं ।

फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म online 2024

FAQ: 

भारत में सरकार से फ्री सोलर पैनल कैसे प्राप्त करें?

सबसे पहले आप को योजना की official website पर जाना है 

यहां पर आप को नए में apply for solar वाले विकल्प पर जाना है 

आप जिस जगह रहते हैं उस जिले का नाम चुने 

अब आप के सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा 

रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से भरे 

मागे गए सभी दस्तावेजों की जेरॉक्स कॉपी को अपलोड करें 

सबमिट बटन पर इंटर करें 

सोलर पैनल की सब्सिडी कैसे मिलेगी?

जैसा कि हमने आप को इस आर्टिकल में पहले ही बताया है की सरकार आप को आने वाले खर्च में 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है , मगर इसके लिए सरकार द्वारा कुछ मानदंडों को भी पूरा करना होता है ।

यदि आप चाहे तो इस योजना ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर सकते हैं। जिसमें आपको प्रति किलोवाट पर कितनी सब्सिडी मिलती है,  इसके बारे में विस्तार से जानकारी बताई गई है। 
1 से 3 किलोवाट पर 30000 रुपए सब्सिडी
3 किलोवाट से ऊपर 75 हजार रुपए की सब्सिडी

आप अपने जरूरत के हिसाब से किलोवाट की छमता को चुन सकते है , मान लीजिए की आप 100 यूनिट बिजली की आवश्यकता है तो आप 2 किलोवाट वाले सोलर का चयन कर सकते हैं ।

यदि आप को 200 यूनिट से ज्यादा बिजली की आवश्यकता है तो आप को 3 किलोवाट छमता वाले सोलर का चयन करना होगा ।

Leave a Comment

शाहरुख की ‘king’ में होंगे कई विलन Ulajh Trailer Review: Jahnvi Kapoor की धमाकेदर फिल्म Thangalaan’ ट्रेलर: 10 मिलियन+ व्यूज के साथ धूम मचाई OMG: Shooting at Trump rally Sarfira : अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धूम