what is Anupriti Free Coaching Yojana 2024 : मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना क्या है? । जाने कैसे करें आवेदन,अनिवार्य पात्रता एवं शर्तें ।

मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना क्या है?:  राजस्थान राज्य के गरीब एवं असहाय बच्चे जो शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं, ऐसे गरीब बच्चों के लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना2024  का शुभारंभ किया है। 

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है क्या-क्या मानदंड होंगे सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तृत रूप से प्रदान की जाएगी कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Table of Contents

मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना क्या है?

मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना क्या है?
मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना क्या है?

भारत देश के राजस्थान राज्य के ऐसे बच्चे जो गरीबी रेखा में आते हैं और वह प्राइवेट कोचिंग लेने में असमर्थ हैं उनके लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। वह चाहे तो प्राइवेट कोचिंग में भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है , इस आशा के साथ कि उनके राज्य में कोई भी गरीब बच्चा अनपढ़ ना रह और वह उच्च दर्जे की शिक्षा प्राप्त कर सके।

राजस्थान सरकार ने  ऐसे बच्चों के लिए ऑफिशल वेबसाइट बनवाई है जिसके माध्यम से बच्चे इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके निशुल्क कोचिंग शिक्षा का फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में जैसे की : आई.आई. एम,  सी.पी.एम.टी, मेडिकल विभाग , इंजिनियरिंग विभाग इत्यादि क्षेत्रों में निःशुल्क कोचिंग शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं ।

गरीब परिवार के बच्चों के लिए यह योजना राज्य सरकार द्वारा बिलकुल फ्री है, जिसमें सरकार आर्थिक मदद करती है । यदि आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो ब्लॉग को पूरा पढ़ें।

 इस ब्लॉग में हमने आप को बताया है की इस योजना का लाभ पाने के लिए आप के पास क्या योग्यता होनी चाहिए ,क्या दस्तावेज लगेगे , और आप कैसे इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । 

मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना 2024

सन 2021 में 6 जून को राजस्थान राज्य सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया था। जिसमें राज्य के गरीब एवं पिछड़े समाज के बच्चे इस योजना के अंतर्गत लाभ उठा सकते हैं।

साथ ही ऐसे भी बच्चे जिनके माता-पिता हैं और पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं, और उनकी वार्षिक आय 200000 रुपए से कम है ,ऐसे भी बच्चे इस योजना के अंतर्गत लाभ उठा सकते हैं / मुफ्त शिक्षा प्राप्त करने का लाभ उठा सकते हैं।

मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना का उद्देश ।

ऐसे गरीब बच्चे जो अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग से आते हैं ,और जिन्होंने 12 कक्षा में 65% से अधिक पास मार्क लाए हैं पर आगे पढ़ने के लिए उनके पास धन की कमी है और उनके मां बाप उन्हें पढ़ने में असमर्थ है उनके लिए सरकार ने अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना का शुभारंभ किया है ।

इस योजना के माध्यम से बच्चे इंजिनियरिंग, मेडिकल, सी.पी.एम. टी, एन.आई. टी जैसे शिक्षा के चित्रों में जाकर फ्री कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं । 

इस योजना को शुरू करने का सरकार का मात्रा एक ही उद्देश है ,की बच्चे अपनी मनचाही फील्ड में जाकर फ्री शिक्षा का लाभ उठा सके और अपना भविष्य सुधार सकें ।

मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना के विशेष तथ्य: 

आर्टिकल का नाम मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना क्या है?
योजना का नाम मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना
किस राज्य के लिए राजस्थान राज्य
लाभार्थी राज्य के गरीब , अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग के बच्चे 
उद्देश छात्रों को इंटर मीडिएट के बाद अपने पसंदीदा प्रोफेशन के लिए मुफ्त कोचिंग शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो सके 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट यहां देखें 
mukhyamantri anupriti free coching yojana kya hai

राजस्थान अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश:

यहाँ हैं आप को कुछ महत्वपूर्ण निर्देशों के बारे के बताने जा रहे  हैं। कृपया ध्यान से पढ़ें : 

  • योजना के तहत केवल पिछड़ी जाति, अनुसूचित जनजाति, एवं विशेष पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीब छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक छात्र की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक छात्र को राजस्थान सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में ही प्रवेश लेना होगा।
  • योजना के तहत चयनित छात्रों को किसी अन्य प्रकार की सरकारी योजना से लाभ नहीं मिल सकेगा।
  • योजना के तहत चयनित छात्रों को नियमित रूप से अपनी उपस्थिति और प्रगति रिपोर्ट जमा करनी होगी।
  • यदि कोई भी छात्र बीच में ही इस योजना छोड़ देता है तो उसे योजना द्वारा प्राप्त राशि को वापस करना होगा। 
  • छात्र का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है ।
  • आवेदक छात्र की पारिवारिक आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

Anuprati Free Coaching Yojana के तहत मिलने वाले लाभ की सूची : 

Competitive exam मिलने वाली राशि समय सीमा कम से कम योग्यता
आरपीएससी द्वारा आयोजित
सिविल सेवा परीक्षा या
अधीन सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
मान्यता प्राप्त संस्थानों से कोचिंग करने के लिए 50000/ रुपए मिलेंगे 



किसी अन्य संस्थान से कोचिंग हेतु 40000/ रुपए मिलेंगे
1 साल के लिए




1 साल के लिए
















BA के आखिरी 2 सालों के अंतर्गत स्टडी चलती होनी चाहिए / या फिर BA complete हुआ हो । और 12वीं कक्षा में 65 % पासमार्क होने चाहिए ।



BA के आखिरी 2 सालों के अंतर्गत स्टडी चलती होनी चाहिए / या फिर BA complete हुआ हो ।
और 12वीं कक्षा में 55 % पासमार्क होने चाहिए













रीट परीक्षा (राजस्थान अध्यापक पत्रता परीक्षा)15000 रूपये मिलेंगे 120 दिन की समय अवधि बी. एड स्टडी चलती होनी चाहिए /और 12वीं कक्षा में 50 % पासमार्क होने चाहिए
RSSB द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे पटवारी, कनिष्ठ सहायक, पे लेवल 5 से ऊपर, एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं10000 रूपये मिलेंगे 120 दिन की समय अवधि BA के आखिरी 2 सालों के अंतर्गत स्टडी चलती होनी चाहिए इसके आलावा भी आप के पास उच्च स्तरीय कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफकेट होना आवश्यक है / 12वीं कक्षा में 50 % पासमार्क होने चाहिए ।
इंजीनियरिंग/ मेडिकल प्रवेश परीक्षामान्यता प्राप्त संस्थानों से कोचिंग करने के लिए 70000/ रुपए मिलेंगे 






किसी अन्य संस्थान से कोचिंग हेतु 55000/ रुपए मिलेंगे 






2 साल के लिए (कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के दौरान )









2 साल के लिए (कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के दौरान )












दसवीं कक्षा में पासमार्क 70 % होना अनिवार्य









दसवीं कक्षा में पासमार्क 70 % होना अनिवार्य








UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षामान्यता प्राप्त संस्थानों से कोचिंग करने के लिए 75000/ रुपए मिलेंगे 1 साल के लिए BA के आखिरी 2 सालों के अंतर्गत स्टडी चलती होनी चाहिए / या फिर BA complete हुआ हो । 

और 12वीं कक्षा में 70% पासमार्क होने चाहिए ।
किसी अन्य संस्थान से कोचिंग हेतु 50000/ रुपए मिलेंगे 1 साल के लिए BA के आखिरी 2 सालों के अंतर्गत स्टडी चलती होनी चाहिए / या फिर BA complete हुआ हो ।
और 12वीं कक्षा में 60% पासमार्क होने चाहिए
आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर,न्यूनतम पे लेवल 10 की अन्य परीक्षाएं20000 रूपये मिलेंगे 6 महीने के लिए BA के आखिरी 2 सालों के अंतर्गत स्टडी चलती होनी चाहिए / या फिर BA complete हुआ हो । 

और 12वीं कक्षा में 55 % पासमार्क होने चाहिए ।
मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना क्या है?

Anuprati Free Coaching Yojana 2024 राशि की भुगतान प्रक्रिया :

  •  मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना के अंतर्गत राशि का भुगतान दो किश्तों में और वो भी उपस्तिथि रिपोर्ट कार्ड के आधार पर किया जाता है ।
  • जिसमें पहली क़िस्त (60 %) कोचिंग संस्थानों को कोचिंग शुरू होने के बाद ही दे दी जायेगी।
  • और बची हुई दूसरी किश्त (40 % ) का भुगतान कोचिंग संस्थानों को कोचिंग की अवधि पूर्ण होने पर दिया जायेगा।
  • यहां तक की शिक्षार्थी को कोचिंग करने के लिए यदि दूसरे शहरों में जाने आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए उसके आवास / भोजन इत्यादि सभी आवश्यक जरूरतों के लिए 40,000/- रुपए का भुगतान भी दो किश्तों में किया जायेगा।
  • अगर विद्यार्थी संस्थान के अंतर्गत आने वाले छात्रावास में ही रहना चाहता है तो उसके लिए उसे कोई राशि नही दी जाएगी ।

Anuprati Free Coaching Yojana 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज 

अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज निम्न प्रकार से हैं :

  • आवेदक का निवास प्रमाणपत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय का ब्योरा
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • जो आवेदक सामान्य श्रेणी में आते हैं उनके लिए बीपीएल कार्ड की जेरॉक्स कॉपी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर / ईमेल पता 
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज की 2 फोटो 
  • आवेदक का 10वीं/ 12वीं का मार्कशीट 

यदि आप Anuprati Coaching Yojana 2024 के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करने की सोच रहे हैं तो आप के पास इन सभी दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है ।  

Anuprati Free Coaching Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करे? 

मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना क्या है?
मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना क्या है?

यदि आप Anuprati Coaching Yojana 2024 के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप को हम यह पर स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी देने जा रहे हैं ।

  • आप के सामने वेबसाइट ओपन हो जायेगी जहां पर आप  Apply Online  या फिर E-Services  और SJMS Portal वाला विकल्प दिखाई देगा उस पर इंटर करें ।
  • यदि आप ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नही किया है तो पहले आप sign up वाला विकल्प चुन कर अपना खाता बना लें , और यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं तो login वाले विकल्प पर जाएं ।
  • Login करने के बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।
  • इस पेज पर आने के बाद आप को SJMS Portal वाला विकल्प सेलेक्ट करना होता है ।
  • यहां पर आप को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड देकर इंटर वाला बटन दबाना है ।
  • आप के सामने एक फॉर्म वाला पेज ओपन हो जायेगा ।
  • आप फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां को ध्यान से भर दें ।
  • और दस्तावेज को भी अपलोड करें और नीचे सबमिट वाले बटन को दबाएं ।
  • ऐसा करते ही डैशबोर्ड पर आप के सामने आप का रजिस्टर नंबर दिखाई देगा इसे कही पर सावधानी पूर्वक save कर लें ,आगे चलकर आप अपनी आवेदन स्थिति देखने में काम आएगा ।

ऐसा कर के आप Anuprati Free Coaching Yojana 2024 में अपना रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक कर पाएंगे । 

Mukhyamantri Anuprati Free Coaching Yojana 2024 के महत्वपूर्ण बिंदु  

  • विद्यार्थियों द्वारा किए गए आवेदन पत्र को उनकी श्रेणी के अनुसार उनसे संबंधित विभाग के जिलाधिकारी को भेजा जाएगा ।
  • सम्बंधित विभागीय जिलाधिकारी विद्यार्थी के आवेदन पत्र 15 दिन के अंदर  जाँच कर के उसे qualify या फिर desquafly करेंगे। 
  • जिन विद्यार्थियों के आवेदन पत्र स्वीकार्य होंगे उन आवेदन पत्रों की एक मैरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी , और  सम्बंधित कोचिंग संस्थानों को वापस भेज दी जायेगी।
  • विद्यार्थियों का चयन उनके 10वीं और 12वीं कक्षा के मार्कशीट के आधार पर किया जाएगा ।
  • जो बच्चे CBSE BOARD से शिक्षित होंगे उनके marksheet के प्राप्त अंकों को 0.9 के गुणांक से गुणा किया जाएगा और जो बच्चे RBSE BOARD से शिक्षित होंगे उनकी मार्कशीट के अंको को जैसे का तैसा ही रखा जायेगा 
  • चयन प्रक्रिया के अनुसार इस बात का भी संभव प्रयास किया जाएगा की लाभार्थियों में छात्राओं और चारों की संख्या 50–50% हो 

mahtari vandana yojana paisa check online

अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 में चयन प्रक्रिया किस प्रकार से होती है।

एक विशेष प्रणाली के अंतर्गत अनुप्रति कोचिंग योजना में छात्रों का चयन किया जाता है , यहां पर छात्रों को उनकी 10वीं और 12वीं के मार्कशीट एवं ग्रेड के अनुसार चयन किया जाता है ।

छात्रों की रुचि के अनुसार विभागीय योजना बनाई जाती है , जिसे संस्थानों के द्वारा देख रेख में छात्रों को उनकी रुचि अनुसार उच्च दर्जे की कोचिंग की व्यस्था कराई जाती है ।

अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 के संपर्क करने का विवरण 

  • राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 0141-2226638.
  • राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- support.sje@rajasthan.gov.in.
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर :- 18001806127.
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नोडल अधिकारी फ़ोन नम्बर :- 141-2220194.
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ई-मेल :- raj.sje@rajasthan.gov.in.

निष्कर्ष :

दोस्तो इस ब्लॉग में जिसका टाइटल है ( मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना क्या है 2024? ) में आप को सारी जानकारी देने की कोशिश की है । हमने आप को बताया है की कैसे आप इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं , योजना के लाभ , योजना का उद्देश, क्या क्या सुविधाएं मिलेगी और कैसे मिलेगी , इन सभी बातों की संपूर्ण जानकारी दी है ।

आशा है की यह आर्टिकल आप के लिए बहुत ही हेल्पपुल रहा होगा ऐसे ही सरकार द्वारा नई नई योजना और उनके होने वाले अपडेट आप को समय समय पर मिलते रहें इसके लिए आप हमारी website: yojanaplatform.com पर visit कर लें । धन्यवाद ।।

FAQ: 

अनुप्रति कोचिंग योजना कौन भर सकता है?

योजना के तहत केवल पिछड़ी जाति, अनुसूचित जनजाति, एवं विशेष पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीब छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक छात्र की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदक छात्र को राजस्थान सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में ही प्रवेश लेना होगा।
योजना के तहत चयनित छात्रों को किसी अन्य प्रकार की सरकारी योजना से लाभ नहीं मिल सकेगा।
योजना के तहत चयनित छात्रों को नियमित रूप से अपनी उपस्थिति और प्रगति रिपोर्ट जमा करनी होगी।
यदि कोई भी छात्र बीच में ही इस योजना छोड़ देता है तो उसे योजना द्वारा प्राप्त राशि को वापस करना होगा। 
छात्र का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है ।
आवेदक छात्र की पारिवारिक आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए READ MORE

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज निम्न प्रकार से हैं :
1 आवेदक का निवास प्रमाणपत्र
2 आवेदक का आधार कार्ड
3आवेदक के परिवार की वार्षिक आय का ब्योरा
4आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
5जो आवेदक सामान्य श्रेणी में आते हैं उनके लिए बीपीएल कार्ड की जेरॉक्स कॉपी
6आवेदक का मोबाइल नंबर / ईमेल पता 
7आवेदक का पासपोर्ट साइज की 2 फोटो 
8आवेदक का 10वीं/ 12वीं का मार्कशीट 
यदि आप READ MORE

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना क्या है?

भारत देश के राजस्थान राज्य के ऐसे बच्चे जो गरीबी रेखा में आते हैं और वह प्राइवेट कोचिंग लेने में असमर्थ हैं उनके लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। वह चाहे तो प्राइवेट कोचिंग में भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है , इस आशा के साथ कि उनके राज्य में कोई भी गरीब बच्चा अनपढ़ ना रह और वह उच्च दर्जे की शिक्षा प्राप्त कर सके। READ MORE

  1. ↩︎
  2. ↩︎
  3. ↩︎
  4. ↩︎
  5. ↩︎
  6. ↩︎
  7. ↩︎
  8. ↩︎

Leave a Comment

शाहरुख की ‘king’ में होंगे कई विलन Ulajh Trailer Review: Jahnvi Kapoor की धमाकेदर फिल्म Thangalaan’ ट्रेलर: 10 मिलियन+ व्यूज के साथ धूम मचाई OMG: Shooting at Trump rally Sarfira : अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धूम